पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के छपिया पुरब टोला गांव निवासी एक मजदूर युवक की महाराष्ट्र के पुणे में दस मंजिला भवन से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अरना पंचायत के छपिया पुरब टोला गांव निवासी विनय कुमार उम्र 35 बर्ष पिता स्वर्गीय कमला सिंह के रूप में हुई। युवक महाराष्ट्र के पुणे में अपार्टमेंट में मजदूरी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपार्टमेंट में काम करने के लिए दस मंजिला बिल्डिंग के ऊपर चढ़ा था कि अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। युवक अविवाहित था और परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था। युवक की नवम्बर महीने के 22 तारीख को शादी होने वाली थी।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के द्वारा शव को लाने के लिए महाराष्ट्र चले गए।वही मौके पर घटना की सूचना मिलते ही अरना पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम