पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना परिसर में बुधवार को दीपावली एवं महा पर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शाति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की वही सीओ ललित कुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, अरना मुखिया अनिल ठाकुर,शिक्षक नेता संतोष सिंह, चांद कुदरिया पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मांझी,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरुण राय, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह,अकबर अली समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि दीपावली को लेकर आप सभी सतर्क रहें। पटाखों पर रोक हैं वही दीप मोमबत्ती सावधानीपूर्वक जलाना है आग से बचाव के लिए पानी का भंडारण भी करके रखें। वही महा पर्व छठ पूजा के त्यौहार के मद्देनजर अधिक जलस्तर वाले छठ घाटों को चिन्हित किया जा रहा है एवं वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के साथ-साथ सभी छठ घाटों पर पूजा समितियों के तरफ से स्वयंसेवकों की तैनाती कराई जाएगी जिसमें आप सभों का सहयोग अपेक्षित है। वही नदी किनारे और गहरे छठ घाटो पर छठ पूजा के दिन आप सभी विशेष ध्यान रखेंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व खुशी और आपसी प्रेम का त्योहार है।सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना गाईडलाईन का पालन करना भी जरूरी है और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि इस बातों पर विशेष ध्यान रखना होगा यदि पंचायत में कोई भी दूसरे राज्यों से आते हैं तों उन्हें मशरक महावीर चौक पर कोरोना जांच कराएं और सिदधात्री मंदिर के प्रांगण में कोरोना वैक्सीन जरूर दिलवा दें और छठ पर्व पर घाटों पर आपकी विशेष सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है। आप सभी इस बात विशेष ध्यान रखे कि किसी भी तरह की कोई भी सुचना उन्हें जरूर दें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन