संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान घाटों पर व्रतियों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो को ध्यान में रख सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने बुधवार को पंचायत अंतर्गत अलग-अलग छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का इंतजाम किया। मौके पर मौजूद ग्रामीण अनुज कुमार पांडेय, दीपक पाठक, रवि कुमार महतो आदि ने बताया कि लगातार बारिश के वजह से धमई नदी तट पर स्थित घाटों कि स्थिति काफी दयनीय है। जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित थे। ऐसे में पुर्व मुखिया के पहल पर ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई की शुरुआत की गई। जिससे स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिख रहे है।साथ ही साफ-सफाई कार्यक्रम में ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। मौके पर रामाधार महतो, धर्मेंद्र बैठा, फुलेना रावत, सुरेश पडित, मिथिलेश शर्मा, अनीस गुप्ता, राजकुमार मांझी, कामेश्वर साह, छटाँकी महतो, जंगबहादुर राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा