पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के यूटोपिया पब्लिक स्कूल बेन छपरा के छात्रों और शिक्षकों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेनछपरा के प्रांगण में पिछले कई वर्षों की भांति लगातार चौथे वर्ष 26/11और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीपावली की पूर्व संध्या यानी छोटी दीपावली को 101 दीप प्रज्वलित कर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक चंदन कुमार और अध्यक्षता प्रकाश तिवारी ने की।श्रद्धांजलि सभा संबोधित करते हुए शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि देश हमरा पहले है,पूरे साल में एक दिन तो उन शहीदों के नाम भी होना चाहिए जिनकी बदौलत हम सभी देशवासी अमन और सुख शांति से रह पाते है,उन्होंने आगे कहा कि जब मैने आज से चार साल पहले जब दीपावली की पूर्व संध्या पर इस श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की शुरुआत की तो उस समय दो चार साथियों का ही सहयोग मिला, लेकिन आज एक करवा बन गया है, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सहयोग कर रहे है।एक दिया शहीदों नाम मे प्रकाश तिवारी, अभिषेक सिंह, प्रतीक तिवारी, विवेक नाथ तिवारी, सोनू कुमार, चंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी