- रेलवे की गलत सूचना देने से यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा स्टेशन पर रेलवे एप पर बोगी संरचना की गलत सूचना प्रदर्शित करने के कारण दर्जनों यात्री मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गये। गलत सूचना नेट पर दिये जाने के कारण चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने को मजबूर हुए। जिससे गिरने से बाल बाल बचे। यात्रियों को गिरते देख किसी बोगी से रेल कर्मचारियों ने आपात कालीन जंजीर खींच कर गाड़ी को रोका। जिसके कारण करीब आधा घंटा तक गाड़ी रूकी रही। गाड़ी संख्या 04006 डाउन लिच्छवी ट्रेन की जनरल डी वन बोगी की स्थिति ह्वेयर इज माई ट्रेन एप पर इंजन छोड़कर दूसरे नंबर नंबर पर बताया जा रहा था। जिसके अनुसार यात्री दो नंबर प्लेटफॉर्म पर इंजन लगने की दिशा में आगे बैठे थे। पर हुआ इसका उल्टा और डी वन बोगी गार्ड बोगी के पास पीछे पड़ गया। यात्री अपना समान लेकर लगे दौड़ने। इसी दौरान ट्रेन खुल गयी। जो जहां था वहीं चलती ट्रेन में लगा चढ़ने। इस दौरान कई महिला व बुजुर्ग यात्री गिरने से बाल बाल बचे। गिरते देख किसी ने गाड़ी का वैक्यूम कर दिया। जिससे यात्री फिर अपने आरक्षित डब्बे में चढ़े। एप के जानकारों के अनुसार आनंद बिहार से चलने वाली लिच्छवी ट्रेन भटनी जंक्शन व मुजफ्फरपुर से उल्टी दिशा में चलने लगती है पर रेलवे एप इसे अपडेट नहीं करता और केवल मुजफ्फरपुर में ही उल्टी दिशा में चलने की जानकारी शेयर करता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा