राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से बिहार सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एकमा स्टेशन पर कोविड 19 की जांच व टीका केन्द्र की व्यवस्था की गई है। जहां देश के विभिन्न सूदूर प्रांतों से नौकरी कर दीपावली व छठ पूजा में छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे प्रवासी लोगों की जांच सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक किया जायेगा। उक्त बातें कोविड जांच व टीका केन्द्र का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने क्षेत्र के बुद्धजीवियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से सरकार के इस महत्वकांक्षी अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर डॉ. अमित कुमार तिवारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, केयर इंडिया प्रबंधक अमरेन्द्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार, नवनीत कुमार, मंजु कुमारी सिन्हा, राहुल दूबे, अनुज कुमार, अमित सिंह व रवि कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा