राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। छठे चरण के तहत बुधवार को सोनपुर और दिघवारा प्रखंडों में पंचायत चुनाव हेतु मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा ने दोनों प्रखंडों में स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिये सभी संबंधित मतदान अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया था। दिघवारा में प्रतिनियुक्त पुलिस बल के अलावा संबंधित सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्वों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करने के चलते यह मतदान सकुशल संपन्न हुआ। दिघवारा प्रखंड के त्रिलोकचक पंचायत में बूथ संख्या 106 एवं 107, राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय केशरपुर मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी बिजया कुमार सिंह, कुमार विजय, के अलावा प्रथम मतदान अधिकारी कमल कुमार सिंह, द्वितीय मतदान अधिकारी दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, जावेद जाफरी, जुलूस रावत आदि गांव की सरकार हेतु प्रशासनिक सहयोग से स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव का मतदान कराने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। यहां बूथ नंबर 107 पर कुल 636 मतदाताओं में से 373 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बूथ पर लगभग 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मतदान समाप्ति के बाद सभी सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी अपने संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी छपरा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पहुंच कर ईवीएम और मतपेटियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराया। इसके लिए देर शाम से पूरी रात यहां भीड़ लगी रही।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा