संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शिक्षा और संस्कार से ओतप्रोत बेहतर शिक्षक वह प्रकाश है जो सभी के जिंदगी में रोशनी भर देता है। शिक्षक एक मोमबत्ती रूपी ज्ञान का वह उजाला है जो लोगो को अंधेरा से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाती है। शिक्षक अपनी शिक्षा के जरिये व्यक्ति,सभ्य समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है। उक्त बातें सारण प्राधिकार के एमएलसी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने मांझी रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित दीपोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लंकाधिपति रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या पधारे भगवान श्री राम की खुशी में दीपावली मनाने की शुरू हुई दीपावली तथा दीप से दीप जलाने की सामाजिक परम्परा को पुनर्जीवित कर बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। समारोह को अमरनाथ तिवारी, उमेश गिरी ,परमहंस यादव, बिनोद गुप्ता तथा मनोज सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। वही प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने ताजपुर गोबरही महम्मदपुर भजौना नचाप आदि पंचायतों में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से जनसम्पर्क कर आगामी प्राधिकार चुनाव में सहयोग की अपील की और सभी लोगो को दीपाली की शुभकामनाएं दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा