राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में पेड़ काटने के विवाद में एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की मां राधिका देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सुबह हमें जानकारी मिला कि कोई चोरी से मेरे बरगद का पेड़ काट रहा है। अपने लड़के सोनू कुमार को देखने के लिए भेजी तो, पता चला कि काशी राय बरगद का पेड़ काट रहे हैं। जिस पर मेरा लड़का पेड़ काटने से मना किया तो, काशी राय, कामेश्वर राय, मंटू राय, गोलू कुमार अपने हाथों में लाठी डंडा और लोहे की रड लेकर आए और मेरे लड़के सोनू कुमार को मारने लगे। मारपीट की आवाज सुनकर मैं दौड़ कर बचाने गई तो, मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान मेरे गले से सोने की चेन छीन लिया। काशी राय अपने हाथ में लिए लोहे की रड से सोनू के गर्दन पर मार दिये जिससे उसके गर्दन की हड्डी टूट गई। हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए और घायल अवस्था में मेरे पुत्र सोनू कुमार को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा