पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में शुक्रवार को महिलाओं ने टोले में जल नल योजना के लिए विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने प्रशासन का विरोध करते हुए कहा कि पहले उनका टोला पूर्वी पंचायत में था बाद में टोला नगर पंचायत में आ गया। इस टोले में एक हजार से ज्यादा की आबादी हैं पर जल नल योजना के तहत जो लाभ मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पाया है। टोले में सिर्फ बोरिग कराकर छोड़ दिया गया है वही टोले की आबादी दो चापाकल पर ही आधारित है। महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए बगल के टोले पर आश्रित होना पड़ता है वहीं नहाने के लिए चवर में पोखरे या गढ़े में आश्रीत होना पड़ता है। वहीं बगल में यादवों और राजपूतों के टोले में जल नल योजना सुचारू रूप से चल रहा है जिस टोले को सचमुच में जल नल योजना की जरूरत है वहा सिर्फ बोरिग कराकर छोड़ दिया गया है। मामले पहले के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि उस वार्ड में जल नल योजना पीएचडी के अधीन है जहा एक बोरिंग कर छोड़ दिया गया है। वही मामले में वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के युवाओं ने बताया कि अगल बगल के सम्पन्न टोले में जल नल योजना पहुंच चुकी है और पिछले साल से ही सभी उसका लाभ ले रहे हैं पर बड़ी मुसहर टोली गांव के लोग अशिक्षित वर्ग से हैं उनका कोई सुनने वाला नहीं है। जब नगर पंचायत की घोषणा हुई तो लगा की विकास होगा पर अब तो सभी विकास ठप्प पड़ गया है। पहले तों टोले में किसी समस्या के लिए मुखिया जी समाधान करा देते थे पर अब कोई पूछने तक नही आता है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन