राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। पहली घटना जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत नगरा के टोला गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप ढटी जहां अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई। मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर सिसवा गांव निवासी शैलेंद्र पांडे का 20 वर्षीय पुत्र अंकित पांडे बताया गया है। इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में रोना पीटना लग गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर-कसीना मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठेया ब्रह्म स्थान निवासी ओम प्रकाश राय का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया गया है. घटना बीती देर शाम की बताई गई है। बताया जाता है कि वह ट्रैक्टर पर बैठ कर घर जा रहा था। इसी बीच रामपुर कसीना मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण ट्रैक्टर पर बैठे किशोर की उसमें दबकर मौत हो गई। वहीं चालक भी घायल हो गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर किशोर के घरवालों में कोहराम मच गया। वहीं घायल चालक का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने मृत किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन