नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। नीट यानि नेशनल इलिजीबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ। परीक्षा में प्रखण्ड के एक मेधावी छात्रा ने अपना परचम फहराया। इस मेधावी ने न केवल माता पिता का सपना पूरा किया बल्कि जिले का नाम भी देश स्तर पर रोशन किया है। छात्रा प्रखण्ड के जगदेव सिरिसिया गांव के अभिमन्यु तिवारी के पुत्री काजोल कुमारी बताई जाती है। नीट परीक्षा का परिणाम जारी हुआ तो काजोल के घर खुशी का माहौल बन गया। काजोल दूसरी बार मे इस सफलता प्राप्त की है। इनको 720 पूर्णांक के सापेक्ष 617 अंक मिले हैं इस अनुसार परीक्षा में 85.58 प्रतिशत अंक हासिल कर 12181 रैंक प्राप्त की है। इनके पिता अभिमन्यु तिवारी एक ब्यवसाई है। माता किरण देवी एक गृहणी है।छपरा निजी बिद्यालय से पढ़कर मैट्रिक व गुरुकुल से इंटर पास की है।इन्होंने बताया कि पटना में पढ़कर तैयारी किया, इसका श्रेय माता पिता गुरु को दिया। इन्होंने बताया कि बचपन से डॉक्टर बनने की संकल्पना थी जो लगन और मेहनत से पूरी हो गई है। ईधर इनके सफलता से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। पूर्व बिधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने फोन द्वारा काजोल को बधाई दिया है। इन्होंने कहा कि गर्व है हमारी यह बच्ची लग्न मेहनत से इस मुकाम को पाई है, गर्व है हमलोगों को इन्होंने गांव का नाम रौशन किया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन