- 3 लाख 33 हजार रूपया का नकली नोट, एक कलर प्रिन्टर, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल किया गया जप्त
- नेपाल से भी तस्करी कर लाया जाता था जाली नोट, व यहाँ जाली नोटों को मिलाकर अपराधी बाजार में खपाते थे: सारण एसपी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को खैरा थाना क्षेत्र में जाली नोट बनाकर बाजार में असे उपयोग किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जाली नोट छापने वाले एक अंतराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने नगरा प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के हरदी छपरा गांव निवासी से दो तथा खैरा निवासी दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करते हुए खैरा पंचायत के हरदी छपरा गांव निवासी स्व0 रूस्तम अली के पुत्र शोएब राजा उर्फ हिकायत को गिरफतार कर उसके घर से एक कलर प्रिन्टर, जिससे जाली नोट छापा जाता था एवं 1,00,500 रूपया जाली नोट जप्त किया गया तथा गिरफतार अपराधकर्मी के निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को जिनमें खैरा गांव निवासी रामाधार सिंह के पुत्र राजा कुमार तथा मो0 कलाम मियां के पुत्र मो0 गुड्डु को तथा हरदी छपरा निवासी अलाउद्दीन के पुत्र अनवर अली को गिरफ्तार कर दो मोबाईल, एक मोटरसाईकिल एवं 2,32,500 रूपया का जाली नोट जप्त किया गया, इस संबंध में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया की खैरा थाना कांड सं० 385/21 अंकित कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। गिरफतार अपराधकर्मियों ने पुछ – ताछ में बताया कि इनके द्वारा नेपाल से भी जाली नोटों की तस्करी की जाती थी एवं यहाँ स्थानीय स्तर पर कलर प्रिन्टर से छापे गये जाली नोटों को उसमें मिलाकर बाजार में चलाया जाता था। गिरफतार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान तथा अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन