राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के तकिया के फिरोजपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि में जमीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजे में मारपीट हुआ। जिसमें चाचा की मौत हो गए। उक्त गांव के 60 वर्षीय तेजुलाल सिंह बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि देर रात्रि घर से कुछ ही दूरी से भतीजा अपने चाचा को घसीटते हुए उनके घर ला कर रख दिया। जहां लोगों ने शनिवार को सुबह देखा कि उनकी मौत हो गए। जिसके बाद लोगो ने स्थानीय थाना को सूचना दिया। मौके पर खैरा थानाध्यक्ष रविंद्र राम दलबल के साथ पहुँच कर जांच पड़ताल किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक का एक पुत्र है जो प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है। मृतक अपने पुत्री के साथ घर ही रहते थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष रबिन्द्र राम ने बताया की पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि हत्या है की आसमयिक निधन है तथा पुलिस आगे की करवाई कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन