- मृत दोनों भाई उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के टिकरी गांव के रहने वाले
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र मेथवलिया चौक के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में कंबल बेचने वाले दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में एक ट्रक चालक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं दूसरा ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा है। मृत दोनों भाई उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के टिकरी गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के 20 वर्षीय पुत्र शाहनवाज एवं 14 वर्षीय पुत्र रेहान बताए गए हैं जबकि घायल ट्रक चालक भोजपुर जिले के खेसारी टोला भगाई गांव निवासी मेघा सिंह का 40 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार बताया गया है। यह हादसा बीती देर रात उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक मेथवलिया चौक के समीप चौक के समीप दूसरे ट्रक से टकरा गयाऔर दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई और एक ट्रक अपना नियंत्रण खोने के बाद सड़क किनारे एक कंबल के दुकान में घुस गया। जिससे उस दुकान में सो रहे दो भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठीकरी गांव निवासी है और ठंड के दिनों में कंबल लाकर यहां बेचते हैं। फोरलेन के समीप वह सभी अपनी अस्थाई दुकान लगाए हुए थे। जहां रात्रि करीब 2:00 बजे जोर की आवाज हुई और चीख-पुकार मच गया.जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि एक ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और एक ट्रक उनके एक दुकान के ऊपर चढ़ा हुआ है। इस हादसे में शाहनवाज की मौत ट्रक से दबकर हो गई थी, जबकि रेहान गंभीर रूप से घायल था। आनन-फानन में उनके द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन, सीतलपुर पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक ट्रक चालक उपेंद्र कुमार को भी छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसका उपचार पीएमसीएच में चल रहा है। उसकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद मेथवलिया चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ती है। विगत महीने भी ट्रक चालक ने एक अधेड़ को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई थी और उसके बाद घंटों तक सड़क जाम कर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन