- दो कैंटीन संचालकों के बीच हुए झगड़े के बीच हुई घटना, गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर
राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र डीआरएम ऑफिस के समीप दो कैंटीन संचालकों के बीच हुई मारपीट की घटना में चाकू मारकर दूसरे कैंटीन संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डीआरएम ऑफिस के गेट के बाहर चाय बेचने वाले दो कैंटीन संचालकों के बीच सुबह करीब 9:00 बजे किसी बात को लेकर बहस हो गई इसी बीच बहुत मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें चाकूबाजी की घटना हुई है। इस घटना में कैंटीन संचालक हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के राहर दिया निवासी लगन साह के पुत्र 40 वर्षीय किशन साह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान पांच छह अज्ञात लोगों के द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद घायल कैंटीन संचालक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरनाथ ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है घटनास्थल से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इस घटना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा