अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। आजादी की लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को समर्पित प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर सांसद सिग्रीवाल ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दीपावली की संध्या दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि इन वीर स्वतंत्रता सेनानियो ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थें। इनमे से कई ने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, वहीं कई ने जेल मे आजीवन यातना सही। यह स्मारक हम सभी को इनके कृतित्व को याद दिलाता है। इनकी शहादत हम सभी को सदा प्रेरित करती है। इसी कारण हम स्वतंत्र हैं। आज भारत आजादी के 75 वे वर्ष मे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हरक्षेत्र मे अनवरत प्रगति की ओर है। भारत को आज पूरा विश्व एक महाशक्ति के रुप मे देख रहा है। मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, पंकज कुमार सिंह, उमेश तिवारी, निलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, गुड्डू चौधरी, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित कई भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा