ढ़ोलक बजा कर विद्यार्थी परिषद ने एसटीईटी परीक्षा रद्द, रूम रेंट माफी आदि विषयों को लेकर किया सरकार का विरोध
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के कार्यकर्ताओं ने राम जयपाल हाविद्यालय के सामने ढोलक बजा कर बिहार सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। ज्ञात हो कि अभाविप एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ एवं छात्रों के रूम रेंट माफी, रोजगार जैसे मुद्दों पर राज्यव्यापी आंदोलन चला रही है। ऐसे में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने ‘बजेगा ढोल-खुलेगा पोल’ जैसे आंदोलन पूरे राज्य में चला रही है। उक्त अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कोविड 19 का लाभ उठाते हुए एसटीईटी की परीक्षा रद्द कर दी जब कि विद्यार्थी परिषद कोविड-19 में ऑनलाइन तथा समाजिक दूरी का पालन करते हुए सरकार के गलत नीति के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चला रही है। वहीं कोई भी परीक्षा करवा कर निष्पक्षतापूर्ण परिणाम देने में भी सरकार विफल रही है। सरकार बार-बार परीक्षार्थियों से नौकरी के नाम पर आवेदन भरवा कर परीक्षा ले कर और उसको कैंसिल कर दे रही है, ऐसे में बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार भद्दा मजाक कर रही है। युवाओं को इंसाफ मिलने तक अभाविप का आंदोलन जारी रहेगा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार, नगर सह मंत्री राकेश कुमार, कार्यालय मंत्री, गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी