मुखिया पति पर महिला से दुर्व्यव्यवहार कर आवास योजना 25 हजार रूपये छिनने को ले एफआईआर
बनियापुर(सारण)। इंदिरा आवास का लाभ दिलाने के नाम पर मुखिया पति द्वारा गांव के ही महिला से दुर्व्यवहार करते हुए 25 हजार रुपये जबरदस्ती छीनने और महिला पर डायन होने का आरोप लगाने के मामले में पीड़िता ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मुखियापति सहित तीन लोगों को नामजद किया है।मामला थाना क्षेत्र के पिठौरी तख्त टोला का है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता राजमुनी देवी उर्फ मालती देवी ने बताया है कि मेरे पंचायत की मुखिया सुगान्ति देवी के पति लालबिहारी प्रसाद चौरसिया इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे।इस बीच अपनी गाय बेंचकर 25 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रही थी।तभी मुखियापति मुझे देखकर अपने दरबाजे पर बुलाये और अपने घर के अंदर ले जाकर रुपये की मांग करने लगे।जब मैं बोली कि अभी मेरे पास पैसा नही है तो वही पर बैठे मेरे पड़ोसी रविन्द्र राय ने बताया कि गाय बेंचकर पैसा जमा करने जा रही है।जो पास में ही रखी है।जिसके बाद संतोष प्रसाद चौरसिया मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जबरदस्ती मेरा बाँह पकड़कर जमीन पर पटक दिए।इस दौरान मैं जमीन पर गिर गई और मेरे वस्त्र भी अस्त-व्यस्त हो गए।जिसके बाद मुखियापति ने मेरे बदन पर हाथ डालकर जबरदस्ती मुझसे 25 हजार रुपये छीन लिये।तथा गाली बकते हुए डायन होने का आरोप लगाते हुए कहने लगे कि इसी ने मेरे बेटे को जोग-टोन कर के बिगाड़ दिया है।साथ ही धमकी भी दिए कि पैसा छीनने की बात कहोगी तो तुम्हारा इंदिरा आवास पास नही होने दूंगा।इस संबंध में मुखियापति लालबिहारी प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मामला राजनीति से प्रेरित है और जान बूझकर मुझपर झूठा आरोप लगाकर फसाने की कोशिश की जा रही है।इधर डायन प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा