- मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। चार दिवसीय छ्ठ महापर्व सोमवार से शुरू हो गया है। दूसरे दिन मंगलवार को मशरक के सतीवारतीर, चांद बरवा, सोनौली, बहरौली,बड़वाघाट,अरना, मदारपुर,डुमरसन, कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया, हनुमानगंज समेत विभिन्न स्थानों पर छठ पर्व होगा। चार दिनों तक चलने वाले आस्था के इस पर्व में 9 नवंबर मंगलवार को खरना, 10 नवंबर पहला अर्ध्य और 11 नवंबर को दूसरा अर्ध्य देकर महा पर्व का समापन होगा।ऐसे में पर्व को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है। घाटों पर सफाई की जा रही है, तो सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए निर्मित किए गए कुंडों की भी साफ-सफाई अंतिम दौर में है। कहीं कहीं नये प्रतिनिधि तो कहीं गांव के लोगों के सहयोग से साफ-सफाई हो रही है।मशरक सतीवार में प्रखंड व्यवसायी संघ अध्यक्ष प्राण सेठ, सोनौली में नव निर्वाचित मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, मदारपुर से मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, बहरौली में मुखिया अजीत सिंह, चांद कुदरिया में मुखिया धर्मेंद्र मांझी, कर्ण कुदरिया से मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,डुमरसन में मुखिया बच्चा लाल साह,अरना में मुखिया प्रतिनिधि शिक्षक नेता संतोष सिंह, कवलपुरा में मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह,बंगरा में मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह,जजौली से मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव समेत सभी पंचायतों में मुखियाओं के द्वारा छ्ठ घाट की सफाई कराई गई है।वही बहुत सारी छठ व्रतियों ने अपने अपने दरवाजे पर ही कृत्रिम तालाब का निर्माण कर अर्धय देने की तैयारी चल रही है इधर महा पर्व छठ को देखते हुए मंगलवार को मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कई छ्ठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने कहा कि छठ महापर्व है प्रेम और भक्ति के साथ परिजनों के साथ पर्व को मनाए। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में अर्ध्य देने की व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर स्थानीय पुलिस की व्यवस्था रहेगी। साथ हीं लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि छठ घाटों पर अर्घ देने के लिए महिलाएं तालाबों में अंदर प्रवेश ना करें किनारे से हीं अर्घ दें। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी से शांति पूर्ण माहौल में महापर्व छ्ठ मनाने की लोगों से अपील की। वही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सुचना उन्हें जरूर दें वही अफवाहों पर ध्यान नहीं दे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा