राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। लोक उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर मांझी प्रखंड के बाजारों में खरीदारी करने के लेकर भीड़ उमड़ने लगी है। प्रखंड के छोटे बड़े सभी बाजारों पर छठ महापर्व से संबंधी पूजा सामग्री व फलों की दुकानें सज गई है। जहाँ खरीदारी करने वाले लोगो की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी है। मिट्टी से बने बर्तनों की दुकानें बाजारों में सज गई है। उक्त दुकानों पर नहाय खाय के दिन सोमवार से ही पूजा सामग्री की बिक्री जमकर शुरू हो गई है। मंगलवार को बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की चहल-पहल जोरो पर है। दुकानदारों ने भी छठ पूजा की जोरदार तैयारी की है। दुकानों को आम दिनों की अपेक्षा सुंदर व आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुख्यरूप से प्रखंड के मांझी, दाउदपुर, कोहड़ा, चमरहिया, शीतलपुर, बरेजा, नरपलिया, ताजपुर, मदनसाठ आदि बाजारों पर छठ पूजा की खरीदारी को लेकर रौनक चरम पर है। मुख्यरूप से पूजा में उपयोग होने वाले सामानों में सुप, दउरा, ईख, केला, सेव्, नासपाती, आलतापात, पान, रोड़ी, कैसीलि, कद्दू, गागल, संतरा, पानी फल, मूली, शुद्ध घी, रिफाइन, गुड़, चीनी आदि की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ उमड़ी है। छठ पूजा में भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के लिए सुप का काफी प्रचलन है इसके बिना छठ पूजा की कल्पना भी नही की जा सकती है। इसके साथ ही नारियल की भी जमकर लोग खरीदारी कर रहे है। हालांकि खरीदारी करने आई सुनीता देवी,सुमन देवी,संगीता देवी,सिमा देवी आदि व्रत धारी महिलाओ का कहना है कि महंगाई की अन्य सालो की अपेक्षा इस बार महंगाई की अधिक मार है अमूमन सभी सामानों के दाम बढ़े हुए है जिससे खरीदारी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे महंगाई आड़े आने के कारण आवश्यक पूजा सामग्री की ही खरीदारी की जा रही है। लेकिन फिर भी छठ महापर्व है। इसे किसी तरह से मनाना ही है। एक तरफ से कहा जा सकता है कि महंगाई पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है। बाजारों में बिक रहे फ्लो से लेकर अमूमन सभी पर महंगाई का मार पड़ा है। छठ पूजा बिहार का लोक आस्था का महापर्व है जिसको लेकर सुदूर अन्य प्रदेशों में जीविकोपार्जन करने गए परदेशी लोगो का घर आने का क्रम जारी है। छठ महापर्व का समावेश घर-घर हो गया है जिससे चारो तरफ भक्तीमय माहौल बना हुआ है। गांव के तलाब व धार्मिक स्थल पर छठ पूजा को लेकर सफाई अभियान भी जोरो पर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा