राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव के महादलित बस्ती में पुलिस के ज्यादती के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया एवं पुलिस को चोट खानी परी थी। घटना को लेकर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर सगे भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि सोमवार की शाम जमीन विवाद की शिकायत मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टोटहां जगतपुर गांव स्थित महादलित बस्ति में गई थी। आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुच कायदे कानून को ताक पर रख महादलित परिवार से ज्यादती करने लगी एवं उनके साथ मारपीट कर एक युवक व युवति को हिरासत में ले लिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क एवं लोग पुलिस प्रशासन से भीड़ बैठे इस दौरान लोगों ने पुलिस जीप का शीशा तोड़ डाला साथही घटना में एएसआई चंदन सिंह घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा है। वही स्थानीय लोगों में पुलिस के इस तौर तरीके के खिलाफ आक्रोश है। पीड़ित परिवार की महिला मीरा देवी ने मीडिया से बताया कि सोमवार की शाम छठ पूजा को लेकर वह स्नान कर रही थी इसी बीच अचानक पुलिस उसके आंगन में घुस गई एवं गाली ग्लौच करते हुए दूर्ब्यवहार करने लगी। इस दौरान उनकी पुत्र प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकु कुमारी द्वारा विरोध किया गया तो उनलोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस बीच पुत्र पवन द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था। जिसको उनलोगों ने छिन लिया साथही पवन कुमारी व सोनी कुमारी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा