- खरना के बाद 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास शुरू
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दिघवारा (सारण)। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगवार की शाम छपरा शहर सहित बनियापुर, परसा, तरैया, मशरक, मढ़ौरा, दाउदपुर, मांझी, दिघवारा, एकमा नगर पंचायत व आसपास के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में छठ व्रती श्रद्धालुओं की ओर से ‘खरना’ करने के साथ ही 36 घंटे का भगवान सूर्य देव की उपासना व छठी माता की पूजा अर्चना का कठिन निर्जला उपवास का लोक महापर्व छठ शुरु हो गया। राजापुर, भरहोपुर, एकमा, हंसराजपुर, आमडाढ़ी, पचरुखिया, रसूलपुर, परसागढ़, गंजपर, हरपुर, नचाप, भजौना, टेघरा, इटहरी, रामपुर, हरपुर आदि गांवों में ‘खरना’ करने को लेकर छठ व्रतियों ने चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत मंगलवार को पूरे दिन उपवास रखकर शाम को ‘खरना’ किया। छठ व्रतियों ने खरना के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रहने के बाद शाम को मिट्टी के बने नए चूल्हे पर आम की लकड़ी की आंच से गाय के दूध में गुड़ डालकर रसियाव/खीर व रोटी बनाया। उसके बाद सूर्य भगवान व छठी माता को श्रद्धापूर्वक भोग लगाकर छठ व्रती व परिवारजनों ने प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण किया। साथ ही परिजनों व आसपास के इष्ट मित्रों को भी प्रसाद वितरण किया।





More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा