राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहारा गद्दी गांव में शराब पीकर सड़क किनारे हल्ला हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में पीएसआई प्रवेश कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सरकारी गाड़ी से गश्तीदल के साथ गश्ती करते हुए जा रहा था तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे हल्ला हंगामा कर रहा है। नजदीक जाने पर उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसके बाद उसे पकड़ कर कर थाने लाया गया। थाने में ब्रेथ एनलाइजर मशीन से शराब की जांच की गई तो उसके अंदर शराब पीने की पुष्टि की गई। जिसके बाद उस पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम