- जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे हैं महत्वपूर्ण कार्यक्रम:
- योग्य दंपतियों को मिलेगी परिवार नियोजन की सही जानकारी: सिविल सर्जन
- दो चरणों में किया जाएगा पखवाड़ा का आयोजन: सीएस
पूर्णिया, 08 नवंबर। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया हैं। जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिले में आगामी 15 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। इस वर्ष पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का थीम “पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया सुखी परिवार का आधार बनाया” दिया गया है। हालांकि इस बार पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 15 से 21 नवंबर तक “दंपति संपर्क सप्ताह” एवं 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक “परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा” का आयोजन किया जाएगा।
योग्य दंपतियों को मिलेगी परिवार नियोजन की सही जानकारी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया पुरुष नसबंदी मामूली रूप से एक तरह की शल्य प्रक्रिया है। यह महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सरल भी है। इसके लिए न्यूनतम संसाधन, बुनियादी ढांचा और न्यूनतम देखभाल की आवश्यकता है। पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में कई तरह के भ्रम फैलाया गया है। हकांकि ऐसा कुछ नही है। लेकिन इस भ्रम को तोड़ने और छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए पुरुष समुदाय को बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान ज़िले के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले योग्य दंपतियों को गर्भ निरोधक अपनाए जाने के संबंध में परामर्श देते हुए गर्भ निरोधक साधन या इच्छानुसार उपलब्ध करायी जाएगी। पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कंडोम एवं गर्भनिरोधक गोलियों के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लाभार्थियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर आने एवं बार-बार संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों के अतिरिक्त पैकेट आपूर्ति की जा सकती है।
दो चरणों में किया जाएगा पखवाड़े का आयोजन: सीएस
जिले में दो चरणों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर से 21 नवंबर तक उत्प्रेरण किया जाएगा। जबकि 22 नवंबर से 04 दिसंबर तक सेवा प्रदान किया जाना है। हालांकि उत्प्रेरण (मोबिलाइजेशन )के दौरान आशा कार्यकर्ताओ द्वारा योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा। वहीं परिवार नियोजन कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देने की जरूरत होगी। जिसके बाद दूसरे चरण में इच्छुक दंपतियों को इच्छानुसार परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध कराई जानी है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह