राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई घटना में जदयू नेत्री ज्ञानती देवी के पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना शहवाजपुर की बतायी जाती है। बताया जाता है कि बुधवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद के कारण अज्ञात युवको ने जदयू नेत्री पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी ज्ञानती देवी के पुत्र गोविंदा नट को मारपीट कर अधमरा कर फेंक दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले आयी जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया। वही मारपीट की अन्य घटनाओं में चिंतामनपुर गांव निवासी चंदन सिंह एवं दुबौली निवासी शोभा देवी घायल हो गयी जिनका इलाज पीएचसी पानापुर में किया गया। वही चंदन सिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा