विधान परिषद चुनाव को लेकर पूर्व एमएलसी चंद्रमा प्रसाद सिंह के पक्ष मे अमनौर के सभागार में हुआ बैठक का आयोजन
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। विधान परिषद चुनाव को लेकर पूर्व एमएलसी चंद्रमा प्रसाद सिंह के पक्ष मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हाईस्कूल, अमनौर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपने संबोधन के दौरान पूर्व एमएलसी चंद्रमा प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान के समय माध्यमिक शिक्षकों का विश्वास उठ चूका है। सत्तर दिनों के हड़ताल के बाद भी कोई भी जवाबदेही व स्नेह माध्यमिक शिक्षकों के साथ नही है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से अगर मैं पहुंचा तो मेरा पहला तीन मांगों को पूरा करवाने की पुरजोर कोशिश करुंगा। जिसमें सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, सम्मान जनक वेतनमान तथा सारे पुराने सेवा शर्तो को लागू करवना होगा. सरकार ने माना है कि विकास का पहला आधार शिक्षा है। वहीं अन्य शिक्षकों ने भी पूर्व एमएलसी चंद्रमा प्रसाद सिंह के पक्ष गोलबंद होने की बात कही। शिक्षकों ने बताया कि चंद्रमा प्रसाद सिंह के एमएलसी बनने के बाद ही हम सभी शिक्षकों को सम्मान जनक अधिकार मिल सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजा जी राजेश, महेश सिंह, रमेश कुमार, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, पुनीत रंजन,गजेंद्र सिंह, प्रभु बैठा, लोकनाथ यादव, अरविंद कुमार राम,रधुवंश राम आदि दर्जनों शिक्षक शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य महामाया प्रसाद विनोद तथा संचालन सुजीत कुमार सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा