राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा एवं अधीक्षक, मंडल कारा, सारण, छपरा के द्वारा महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ, बिहार, पटना प्राप्त पत्र के आलोक में बताया गया है कि पूर्व में करोना महामारी के चलते बंदियों को अपने परिजनों से भौतिक मुलाकात की व्यवस्था बंद कर दी गयी थी ताकि मिलने आने वाले परिजनों से किसी भी बंदी को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। अधीक्षक, मंडल कारा, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में लगातार कर्मी दर्ज की जा रही है। विगत तीन माह में जिला कारा में संसीमित बंदियों अथवा कार्यरत कर्मियों में करोना संक्रमण का कोई भी नया मामला प्रतिवेदित नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य एवं सारण जिला में वर्तमान में सभी कारा कोराना संक्रमण से मुक्त है। प्राप्त निदेश के आलोक में दिनांक 15 नवम्बर से बंदियों के परिजनों से मुलाकात हेतु ऑनलाईन मुलाकात (ई-मुलाकात) के साथ-साथ भौतिक मुलाकात व्यवस्था प्रारंभ कर दिया गया है। अब बंदियों के परिजन अपने बंदियों से भौतिक रुप में भी मुलाकात कर सकेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा