नगरा/गरखा(सारण)- शिवगंगा रोड पर पहाड़पुर-रसीदपुर में मुरलीधर चौक पर अवस्थित नवनिर्मित राधेकृष्ण मन्दिर में चल रहें नौ दिवसीय विराट विष्णु महायज्ञ सह राधेकृष्ण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में बुधवार को यज्ञाधीश श्री श्री 108 श्रीधर दास जी महाराज के देख रेख में अरणी मंथन किया गया।यज्ञशाला में ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रों से अग्नि प्रज्ज्वलित की गई।अरणी मंथन के लिए एक लकड़ी को नीचे रखा गया और इसे ऊपर से गोलनुमा लकड़ी की मधानी बनाकर घुमाया गया।लगभग 5 मिनट में अरणी मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित हुई।इस प्रक्रिया को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। अग्नि प्रज्ज्वलित होने पर इसे हवन कुंड में स्थापित किया गया।यहां हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर सन्त श्रीधर दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।दिनभर यज्ञ में मंत्रोच्चार व हरि भजन गूंजते रहे।यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन प्रवचन, रामलीला,रासलीला होगी।बच्चों के मनोरंजन हेतु मौत कुआं, ब्रेक डांस, रेल, झूला खेलतामशा आदि मेला लगी हैं। श्रीधर बाबा के परम शिष्य बालयोगी मुरारी स्वामी समेत अन्य सन्त-महात्मा,कमिटी के कार्यकर्ताओं ,ग्रामीण उपस्थित थे।इस दौरान सन्त श्रीधर बाबा सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यज्ञ में सुरक्षा को लेकर नियम व संयम का पाठ सिखाया।श्रीधर बाबा ने कहाकि बिना भेदभाव के न्यायपूर्वक अपने कर्तव्य का निवर्हन करें।अतिथियों की सेवा करनी ही यज्ञ का मुख्य उद्देश्य होना चाहिये।युवाओं को संबोधित करते संकल्प से हर कार्य संभव हैं।पढ़-लिखकर देश सेवा करना हर युवा का संकल्प होना चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी