सबल बूथ-सक्रिय पंचायत अभियान के तहत जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में विभिन्न बूथ अध्यक्ष और सचिव का हुआ भौतिक सत्यापन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सबल बूथ-सक्रिय पंचायत अभियान के तहत जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा और जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में मंगलवार को बनियापुर विधानसभा के सरेया और बेदौली पंचायत में बूथ अध्यक्ष और सचिव का भौतिक सत्यापन किया गया।वही पंचायत स्तर पर पार्टी के अध्यक्ष-सचिव का मोबाईल नंबर एकत्रित किया गया।साथ ही पार्टी के प्रति समर्पित क्रियाशील कार्यकर्ताओ की सूचि भी तैयार की गई।वही मुख्यमंत्री के 15 साल की उपलब्धियों एवं चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को बिस्तर पूर्वक जानकारी दी गई।जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी ने बताया कि पंचायत स्तर पर बूथ अध्यक्ष और सचिव को बूथ जीतो-चुनाव जीतो का मूलमंत्र दिया गया।साथ ही मतदाताओ के बीच पहुँचकर सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते रहने की बात बताई गई।इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा “दो हजार बीस-फिर से नीतीश का नारा भी लगाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा