राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सोमवार को दिघवारा प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से किसान केंद्र में किसानों को मिल रहे बीज के संबंध में चर्चा किया गया। इस बैठक में प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह के अलावा सभी कृषि मित्र एवं कृषि केंद्र में पदस्थापित सभी कर्मी उपस्थित हुए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बैठक में किसानों के बीच वितरण किए जा रहे हैं। सब्सिडी वाले बीच के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं उक्त विक्रय केंद्र पर किसानों के हो रही समस्याओं का निवारण करने के सुझाव दिए। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीज वितरण केंद्र स्थापित करने पर विचार किया एवं बीज वितरण कार्य में लगे कर्मियों की सराहना की बता दो की दिघवारा प्रखंड के बीज वितरण केंद्र से अभी तक जिले में अवस्थित सभी केंद्रों से ज्यादा बीजों का वितरण किसानों के बीच किया गया है जिसके लिए किसानों के बीच हर्ष का माहौल है एवं जहां भी बीजों की कमी हो रही है। बीज आपूर्ति के लिए विभिन्न पदाधिकारियों के समक्ष बीज कोटा बढ़ाने की मांग की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा