राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा ( सारण)। जिले में सातवें चरण का हो रहा पंचायत चुनाव के अंतर्गत नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर युवाओं से लेकर वुजुर्गो तक का जनसैलाब उमड़ा। बताते चलें कि सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई तथा निरंतर बिना बाधा के चलती रही । मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी सुदृढ़ नजर आई। प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्रों का मुआयना करते नजर आए। कुछ नए मतदाता जो पहली बार अपना मतदान कर रहे थे उन्होंने काफी उत्साह दर्शाया तो वहीं प्रखंड क्षेत्र के खैरा थाना अंतर्गत खैरा ग्राम के पंचायत राज खैरा के बूथ नंबर 87 पर एक वृद्ध दादी भी मतदान करने के लिए आई। जिसमें उनके बेटे, बहु, पोते उनको व्हील चेयर पर बैठा कर के मतदान केंद्र संख्या 87 पर लाए तथा उक्त वृद्धा ने उत्साह पूर्वक अपना मतदान किया । पूछे जाने पर उनके पुत्र मोतीचंद राम ने बताया कि मेरी उम्र 64 वर्ष है तथा मेरी मां की उम्र 100 पार कर चुकी है। उक्त महिला खैरा ग्राम निवासी शारदा देवी बताई जाती हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा