राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के उत्तरी छोड़ में बसे लगभग दो दर्जन से अधिक गांव में जलजमाव की समस्या बनी हुई थी। उक्त सभी गांव में जलजमाव के कारण धान की फसलें खेतों में लगी हुई थी तथा लोग कमर भर पानी में जाकर खाट व चौकी के सहारे धान की कटाई कर रहे थे तथा किसी तरह सूखे स्थान पर रखकर उसे उपयोग में ला रहे थे। जो लोगों के लिए एक अभिश्राप जैसी लग रही थी। हालांकि जलजमाव की समस्या से ग्रसित गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने तरैया सीओ को पूर्व में आवेदन देकर तरैया खदरा नदी स्थित डायवर्सन को कटवा कर जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते रहे हैं। और अंततः सोमवार को तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के निर्देश पर तरैया खदरा नदी स्थित पुल के बगल में बने डायवर्सन को जेसीबी से काटा गया। डायवर्सन कटने के साथ ही खदरा नदी के रास्ते दक्षिण दिशा की तरफ तेजी से पानी निकलना शुरू हो गया है। जिससे तरैया के उत्तरी छोर में बसे लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बताते चलें कि पोखरेड़ा, चैनपुर, तरैया, डुमरी, माधोपुर, पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांव में जलजमाव के कारण गेहूं की बुआई में परेशानी हो रही थी। नतीजा किसान धान की फसल कटाई कर पानी में ही खाट व चौकी पर रखने को विवश हो रहे थे। वह सीओ के इस कार्य से माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील सिंह, डुमरी पंचायत के मुखिया कमल देवी, पोखरेड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, आत्मा अध्यक्ष भिखारी राय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीओ का आभार व्यक्त किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा