प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के जरूरी मुद्दों को लेकर जे. पी.यू.एकेडमिक फोरम ने कुलपति प्रो. फारूक अली से मुलाकात की। फोरम के प्रतिनिधियों द्वारा कुलपति को ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया कि जिन शिक्षकों की प्रोबेशन पीरियड पूरी हो चुकी है उनकी शीघ्र सेवा-सम्पुष्टि की जाए। जो शिक्षक नॉन-पीएचडी हैं उन्हें पीएचडी में नामांकन हेतु अनुमति दी जाए। जगलाल चौधरी के चार पीड़ित शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही सही समय पर वेतन दिया जाए। कुलपति ने फोरम के प्रतिनिधियों को सकारात्मक आश्वासन दिया है। साथ ही फोरम के प्रतिनिधियों ने कुलसचिव को भी अपने उपर्युक्त मुद्दों से अवगत कराया। विदित हो कि कुलपति के मिलने से पूर्व प्रतिनिधियों ने एक बैठक की जिसमें जय प्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव पर चर्चा की गई। फोरम के प्रतिनिधियों में सारण संयोजक डॉ. दिनेश पाल, सिवान संयोजक डॉ. धनञ्जय यादव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. रामानुज कौशिक, डॉ. अनिल कुमार गोप, डॉ. श्री भगवान ठाकुर, डॉ. पीयूष भदानी, डॉ. उदयन समाजपति, डॉ. रामानुज यादव, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. अलीना अली मलिक, डॉ. पवन यादव, डॉ. मंजूर आलम, डॉ. शैलेश कुमार राम, संदीप कुमार यादव, अयाज़ आलम, डॉ. मो. समी, जितेंद्र प्रसाद, सुनीता, डॉ. सतेंद्र सिंह, डॉ. रणजीत कुमार स्नेही, डॉ. धनञ्जय कुमार आजाद, डॉ. संतोष सिंह, शशितोष कुमार, डॉ. शेखर कुमार आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा