नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के ब्राइट पब्लिक स्कूल अमनौर के प्रांगन में मंगलवार शिक्षाविद स्व केदार प्रसाद यादव की 6ठी पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने किया, इस दौरान सर्ब प्रथम आये अतिथियों ने श्री यादव के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि शिक्षाविद केदार बाबू शिक्षा व विज्ञान के प्रेमी थे, जिससे वे कई कलाओं में निपुण थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच हो चाहे वर्ग कक्ष हो या कोई सभा हो इनका जलवा दिखाई पड़ता था।पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने कहा वे शिक्षा के सरिता थे और नाविक भी थे।बिद्यालय के छात्र छात्र छात्राओं ने अपने गुरु जी के याद में गीत प्रस्तुत कर बन्दन किया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी, शिक्षक मिथलेश गुप्ता, आचार्य सर्ब बिजय, शिक्षक पप्पू सिंह, ओसियर चौधरी, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र सिंह, मिथलेश गुप्ता, अनीश कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, राम जी सिंह, राकेश सिंह, उदय सिंह ने सम्बोधित किया। मंच संचालन रमन सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा