राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। तरैया अमनौर मुख्य पथ के बीच हाई स्कूल अमनौर के पास मंगलवार की संध्या तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ी से जा टकराया,जिससे बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में घायल को लेकर सामुदायिक अस्पताल लाया। जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक धर्मपुरजाफर पंचायत के बथाना धोबिटोला निवासी मो जमीर के 22 वर्षीय पुत्र मो आरीफ बताया जाता है। ऋऋ9घटना के सम्बंध में प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि युवक पल्सर गाड़ी से तेज गति में घर से बाजार की तरफ जा रहा था, अचानक सामने से आ रही गाड़ी को देख अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराया, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए, गाड़ी के परचखे उड़ गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम