राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। तरैया अमनौर मुख्य पथ के बीच हाई स्कूल अमनौर के पास मंगलवार की संध्या तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ी से जा टकराया,जिससे बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में घायल को लेकर सामुदायिक अस्पताल लाया। जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक धर्मपुरजाफर पंचायत के बथाना धोबिटोला निवासी मो जमीर के 22 वर्षीय पुत्र मो आरीफ बताया जाता है। ऋऋ9घटना के सम्बंध में प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि युवक पल्सर गाड़ी से तेज गति में घर से बाजार की तरफ जा रहा था, अचानक सामने से आ रही गाड़ी को देख अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराया, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए, गाड़ी के परचखे उड़ गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा