- मोबाइल टीम द्वारा घर घर जाकर दिया जा रहा है कोविड टीकाकरण:
- स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीका से इंकार करने वालों को किया जागरूक:
गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी। जिला में पल्स पोलियो की तर्ज पर इस अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर—घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। दुर्गम तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोटरसाइकिल मोबाइल टीम कोविड टीकाकरण का काम कर रही है।
323 पंचायतों में शुरू हुआ अभियान:
जिला के सभी 24 प्रखंडों में हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। यह अभियान 27 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सात दिवस तक टीकाकरण का काम किया जाना है। पूरे जिले के 323 पंचायतों के चिह्नित घरों के सदस्यों का टीकाकरण किया जाना है। किसी कारणवश छूटे तथा पर्व त्यौहार पर आये प्रवासियों को कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। लगभग 200 सुपरवाइजर की निगरानी में मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के लिए जिला में 562 मोबाइल टीम तैयार की गयी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कवरेज के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया गया है। अब 18 नवंबर सहित 20, 22, 23, 25 तथा 27 नवंबर को यह अभियान चलाया जाना है। मंगलवार को इस अभियान के तहत 85 फीसदी टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
टीका से इंकार करने वाले लोगों को किया गया जागरूक:
जिला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया व विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोग भी मंगलवार को उन क्षेत्रों का भ्रमण करते नजर आये जहां कोविड टीकाकरण का प्रतिशत कम है। इस दौरान टीकाकरण से इंकार करने वालों को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए टीका लेने की सलाह दी गयी। टीम में शामिल अधिकारियों ने ग्रामीणों का कोविड संक्रमण से बचाव का एकमात्र रास्त कोविड टीकाकरण बताया। इस दौरान कई लोगों ने टीकाकरण कराने के प्रति सहमति जतायी जिसके बाद उनका टीकाकरण किया गया।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि