गड़खा के विश्वम्भरपुर में सीआरसी में अनामांकित बच्चों के नामांकन को ले डोर-टू-डोर जाएंगे शिक्षक, केआरपी ने की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गरखा (सारण)। प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्वम्भरपुर में प्रखंड के केआरपी अमित कुमार एवं निर्मल कुमार के द्वारा बैठक की गई । अध्यक्षता सीआरसी राजन सिंह के द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित सीआरसी के अन्तर्गत आने वाले सभी प्रधानाध्यापक को बताया गया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेेष नामांकन पखवारा 2020 का आयोजन किया जाना है। 1जुलाई से सभी शिक्षक डोर टू डोर जाकर सर्वेक्षण कर अनामंकित बच्चों का नामांकन निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। उसके पश्चात विद्यालय के नामांकन पंजी में संधारण करना है। केआरपी ने बताया कि सर्वेक्षण में कोरोना वायरस लकडाउन अवधि के दौरान दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी, राज्य के दूसरे जिलों से आने वाले लोगों के बच्चों का अनामांकित बच्चों के साथ-साथ क्षितिज बच्चों का भी नामांकन किया जाएगा। नामांकन के पश्चात दो बजे तक सीआरसी को प्रत्येक दिन का रिपोर्ट देना अनिवार्य है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण