राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के धोबवल गांव स्थित सरकारी तालाब में शौच को गयी एक किशोरी की डूब जाने से मौत हो गयी। मृत किशोरी इसी गांव की मुन्ना श्रीवास्तव की 17 वर्षीया पुत्री मनी कुमारी बतायी जाती है .बताया जाता है कि मनी कुमारी मंगलवार की शाम शौच के लिए गयी थी। इसी दौरान वह तालाब में डूब गयी .परिजनों द्वारा देर रात तक उसकी खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नही चला ।इस बीच बुधवार की सुबह तालाब किनारे उसका शव तैरता देख गांव में हड़कंप मच गया एवं वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।सूचना पाकर स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं महेश सिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन की ।पुलिस मृतका के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी थी। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल एवं मृतका के परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने पंचनामा लेकर शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सुपुर्द कर दिया


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा