राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना अन्तगर्त महेन्द्र मिश्रा चैक पर लगाये गये वाहन चेकिंग के दौरान एक होण्डा एमे ज कार के द्वारा भागने के क्रम में जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। जाॅचोपरान्त होण्डा एमेंज कार से राॅयल स्टेज एवं ब्लेन्डर प्राईड ब्रांड का 369.375 ली0 अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं वाहन चालक राजु कुमार पे0 पुण्केशवर कुमार सा0 नकटा दियारा दिघा, थाना-दिघा, जिला पटना को गिरफतार किया गया। इस सम्बंध में गिरफ्तार अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्तों के विरूद्ध जलालपुर थाना कांड सं0-235/21 दिनांक-17.11.21 धारा-30 (ए)/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दजर् कर अग्रतर कारर्वाई की जा रही है। पु0नि0 धमेर्न्द्र कुमार, प्रभारी ए0एल0टी0एफ0 एवं पु0अ0नि0 मिहीर कुमार थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना द्वारा अपने थाना/ईकाइ के अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कमिर्यों के साथ मिलकर कारर्वाई की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा