संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। केस का अनुसंधान करने पहुँची महिला दारोगा पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें महिला दारोगा बुरी तरह से जख्मी हो गई। वहीं साथ में गए पुलिस बल के कुछ जवान भी घायल हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ टोले इमामगंज का है। घटना की प्राथमिकी जख्मी पुलिस पदाधिकारी ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि थाना कांड संख्या 435/21 के अनुसंधान के लिये सतुआ टोले इमामगंज गई थी। जहाँ उपस्थित लोगों से मामले की बाबत पूछताछ कर रही थी। तभी कांड के नामजद अभियुक्त सोलन प्रसाद और उनकी पत्नी कमला देवी पहुँच मुझे धमकी देने लगे कि तुम किसके आदेश से यहाँ आई हो। हमलोग तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे। जिसके बाद मैं समझाने का प्रयास करने लगी कि केस हुआ है। उसी के अनुसंधान में आई हूँ। आपलोग सरकारी कार्य मे बाधा उतपन्न मत कीजिये। जिसके बाद नामजदों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुला लिया तथा हंगामा करते हुए मुझे अपशब्द बोलते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। इस बीच सोलन प्रसाद ने अपने परिवार वालो को आदेश दिया कि इन सबको घेरकर जान से मार दो। तभी सोलन की पत्नी कमला देवी जो अपने हाथ मे रॉड ली हुई थी। उसी से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि रॉड सर पर नही लगा। रॉड को मैंने हाथ से रोकने का प्रयास किया। तबतक रॉड आँख के निचे लगा और मैं बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस दौरान बचाव के क्रम में मेरे हाथ पर भी चोट आ गई। वहीं मेरे साथ गए पुलिस बल के कई अन्य लोगों को भी चोट आई है। इस बीच गांव के कुछ लोग पहुँच गए जो बीच-बचाव करने लगे। तबतक मैं किसी तरह से अपने साथ गए पुलिस बल के साथ उनलोगों के चुंगल से निकल थाना लौट आई। इधर पुलिस पदाधिकारी पर जानलेवा हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करने के मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों सोलन प्रसाद और कमला देवी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा