राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कौरुधौरु के पैक्स अध्यक्ष पर धान की अधि-प्राप्ति में घोर धांधली बरतने का मामला सामने आया है। मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने कौरुधौरु पैक्स अध्यक्ष पर धान की अधि-प्राप्ति में मनमानी व धांधली बरतने का गम्भीर आरोप लगाया है तथा इस आशय का एक आवेदन मांझी बीडीओ को देकर मामले की जांच की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि छोटे किसान जिनकी क्षमता 10 क्विंटल तक धान बेचने की है उनसे तथा जो लोग खेती करते ही नही उनके नाम पर भी 100 क्विंटल तक की धान की खरीदारी दिखाई जा रही है। एक हीं परिवार के चार से पांच लोगों के नाम पर भी धान की खरीदारी दिखाई जा रही है। धान की खरीदारी में वैसे किसानों के नाम भी है जो जनवितरण से राशन का उठाव करते हैं। ये सारे तथ्य धान की अधि-प्राप्ति में घोर धांधली को दर्शाते हैं। उन्होंने मामले जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा