जिलाधिकारी ने किया चैट- वाट लाँच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता में एक चैट- वाट लाँच किया। यह चैट-वाट चैटिंग रोबोर्ट की तरह कार्य करेगा। सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में इस चैट-वाट को तैयार किया गया है। इस चैट-वाट की विशेषता यह है कि मोबाईल नं0 9262996666 पर वाट्सऐप मैसेज करने पर सारण जिला में उपलब्ध सेवाओं के लोग, तकनीकी सहायक या उधोग कर्मी जैसे कुशल कामगारों से यह सीधे जोड़ देगा। इसके माध्यम से अपनी जरुरत के अनुसार लोग कुशल श्रमिक या कामगारों की सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैट- वैट को बनाने में आईआईटी खड़गपुर से पास आउट छात्रों का बड़ा सहयोग मिला है, जो स्कील-बी से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन क समय लगभग 80 हजार श्रमिकों का सारण जिला में वापसी हुयी है। इन श्रमिकों का स्किल मैपिंग कराया गया है और प्रखंडवार इनकी सूची बनाकर उधोग विभाग के पोर्टल पर उपलोड कराया गया है। बाहर से आये लोग किसी न किसी विद्या में दक्ष हैं। इन्हें अब यहीं पर रोजगार के अवसर मिले इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी कड़ी में मोबाइल नं0 9262996666 जारी किया जा रहा है जिसपर मैसेज कर अपने जरुरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर हीं कुशल कामगार की सेवा प्राप्त होनी शुरु हो जाएगी। इस मोबाइल नं0 को मैसेज करते ही आटोमेटिक रुप से सूचनाएं प्राप्त होनी शुरु हो जाएगी और इसी के अनुरुप आगे बढ़ने पर जरुरत के अनुसार सेवा के लिए कुशल कामगारों से बात हो जाएगी। बाहर से आये सभी कुशल कर्मियों का प्रोफाइल बनाकर इस मोबाइल नं0 से जोड़ा गया है। जिलाधिकारी ने कहा डीआरसीसी, छपरा में रोजगार एवं उद्यम लगाने के लिए परामर्श भी दिया जा रहा है। सारण जिला में 50 लाख रुपया इनोवेशन फंड के रुप में आया है। जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के उधोगों का क्लस्टर बनाया जाएगा। इसकें लिए नगरा में बाँस और लकड़ी के सामान, इसुआपुर में जुता बनाने का उधोग, मढ़ौरा में फर्निचर परसा में गारमेंट्स उधोग लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। कामगारों को ऋण की उपलब्धता बैंको के माध्यम से सुनिश्चित का भी प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता श्री वैभव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता डाॅ गगन, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा