सड़क सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराया जाएं कराया जाय सुनिश्चित – जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में कहा गया कि परिवहन विभाग एवं अन्य एजेंसियों सड़क मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराये। हेलमेट और सीट बेल्ट जाँच हेतु विशेष अभियान चलाई जाय। उसके लिए न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि सभी एनएच और एसएच पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था करायी जाय। बसों के उपर बैठने की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। अगर ऐसा पाया जाय तो कठोर कार्रवाई की जाय। उसके लिए लाइसेंस सहित रजिस्ट्रेशन भी रद्व किया जाय। ध्यान देन की जरुरत होगी कि जब जाँच अभियान चलाया जाता है तो प्रायः ओवरलोडेड गाड़ियाँ गति और बढ़कार भागने की कोशिश करती है जिसमें दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली वाहन में भी क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है। जो नही होना चाहिए। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कुल खुलने पर विद्यालय संचालकों की बैठक कर जरुरी निर्देश दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे विधालय जो मुख्य पथ पर या व्यस्त पथों के किनारे हैं वहाँ बच्चों के आने जाने के समय विधालय प्रबंधन मुस्तैदी से बच्चों का सड़क पार करायें। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि चिन्हित 22 दुर्घटना बहुल क्षेत्रों या स्थानों (ब्लैक स्पॉट) का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से वहाँ दुर्घटना को रोकने के उपाय पर चर्चा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को त्वरीत सहायता के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उनके एक प्रयास से किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है। बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा जिला परिवहन पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, सिविल सर्जन, मोटरयान निरीक्षक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी