राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के दस पंचायतों के मुखिया पद के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी गई।नगरा पंचायत की वर्तमान मुखिया रमावती देवी ने मजहबीन खातून से 21 वोटों से जीत हासिल की,धुपनगर धोबवल पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने दयानंद सिंह को 35 वोटों से हरा दिया और जीत हासिल किया। डुमरी पंचायत से नए मुखिया बनी देवन्ति देवी ने नंदलाल मांझी को 650 मतों से हराया।कादीपुर पंचायत से वर्तमान मुखिया इन्दु देवी पति संजय कुमार मिश्रा ने गुडी देवी को 160 मतों से हराया।अफौर पंचायत में नए मुखिया बनी रीना राय ने मीना देवी को 460 वोटों से हराया। खैरा पंचायत से अनिल सिंह की पत्नी नीतू देवी ने गिरजा देवी को 421 वोटों से हराया।तुजारपुर पंचायत के अमित कुमार ने मुनिलाल सिंह को 1334 मतों के भारी मतों हराया।कोरेया पंचायत के वर्तमान ललित प्रसाद यादव उर्फ लाली राय ने अनूप कुमार सिंह को 1253 बड़े अंतर के वोटों से हराया और दूसरी बार मुखिया बने।वही तकिया पंचायत के वर्तमान शैलेश कुमार यादव ने नागेंद्र राय को 613 मतों से जीत दर्ज किया।जगदीशपुर पंचायत से अशोक साह ने अवधेश राय को 45 वोटों से जीत हासिल किया।
वहीं जिला परिषद से अभय सिंह की पत्नी अनिता नवीन ने बबिता कुमारी को 3934 वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया
वहीं बीडीसी के पद से नगरा पंचायत के भाग एक नीरज कुमार प्रसाद ने हबीब रहमान को 756 मतों से हराया व भाग दो से चंदा देवी ने मुमताज बेगम को 21 मतों से हराया।धुपनगर धोबवल पंचायत से गोखुल राम ने ओम प्रकाश राम को 352 वोटों से हराया व भाग दो से अमृता सिंह ने तबसूस खातून को 57 वोटों से हराया।डुमरी पंचायत भाग से शीला देवी ने प्रभावती देवी को 266 मतों से हराया भाग दो से जमाल हैदर ने रोखसाना खातुन को 293 मतों से हराया। कादीपुर पंचायत से रंजीत कुमार ब्याहुत की पत्नी रिंकी कुमारी ने गजाला प्रवीण को 638 वोटों से हराया। अफौर भाग एक से संजय कुमार ने अनिल मांझी को 203 मतों से हराया व भाग दो से निवर्तमान प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी ने उषा देवी को 915 मतों से हराया। खैरा पंचायत के भाग एक से शैलेश कुमार सिंह ने राजीव कुमार सिंह को मात्र छह वोटों से हराया व भाग दो से अमरपति देवीमे मणिकांत कुमार चौरसिया को 718 मतों से हराया।कोरेया पंचायत से गुड़िया देवी ने गीता देवी को 348 मतों से हराया। तुजारपुर पंचायत से रूपा कुमारी ने चिंता देवी को 265 मतों से हराया। तकिया पंचायत से रामनाथ राय ने मनोज कुमार को 695 वोटों से हराया।जगदीशपुर पंचायत से शारदा देवी ने देवंती देवी को 101 मतों से हरा कर जीत दर्ज की।
देंखे लिस्ट:-
नगरा प्रखण्ड के जिला परिषद नगरा भाग-19 का रिजल्ट:-
अनीता नवीन 12690 (विजेता)
बबीता कुमारी 8756 (उपविजेता)
नगरा प्रखण्ड का रिजल्ट, मुखिया:-
नगरा- रमावती देवी (विजेता), कुल मत- 1613
(उपविजेता)-महजबीन खातून, कुल मत- 1592
धुपनगर धोबवल- प्रदीप कुमार सिंह (विजेता), कुल मत- 900
(उपविजेता)-दयानंद सिंह, कुल मत- 865
डुमरी- देवन्ती देवी (विजेता), कुल मत- 2341
(उपविजेता)-नंदलाल माझी, कुल मत- 1691
कादीपुर- इन्दू देवी (विजेता), कुल मत- 1023
(उपविजेता)- गुडी देवी, कुल मत- 863
अफौर- रीना राय (विजेता), कुल मत- 1362
(उपविजेता)- मीना देवी 1, कुल मत- 902
खैरा- नीतु देवी (विजेता), कुल मत- 1608
(उपविजेता)-गिरिजा देवी, कुल मत- 1187
कोरेयां- ललित प्रसाद (विजेता), कुल मत- 2635
(उपविजेता)-अनूप कुमार सिंह, कुल मत- 1382
तुजारपुर- अमित कुमार (विजेता), कुल मत- 2301
(उपविजेता)-मुनीलाल सिंह, कुल मत- 967
तकिया- शैलेश कुमार यादव (विजेता), कुल मत- 1876
(उपविजेता)- नागेंद्र राय, कुल मत- 1263
जगदीशपुर- अशोक साह (विजेता), कुल मत- 1401
(उपविजेता)- अवधेश राय, कुल मत- 1356
नगरा प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य का रिजल्ट:-
क्षेत्र संख्या-1
नीरज कुमार प्रसाद (विजेता), कुल मत- 1484
(उपविजेता)-हबीब रहमान, कुल मत- 728
क्षेत्र संख्या-2
चंदा देवी (विजेता), कुल मत- 848
(उपविजेता)-मुमताज बेगम, कुल मत- 827
क्षेत्र संख्या-3
गोखुल राम (विजेता), कुल मत- 1135
(उपविजेता)-ओम प्रकाश राम, कुल मत- 783
क्षेत्र संख्या-4
अमृता सिंह (विजेता), कुल मत- 524
(उपविजेता)-तबसुम खातून, कुल मत- 467
क्षेत्र संख्या-5
शीला देवी (विजेता), कुल मत- 1104
(उपविजेता)-प्रभावती देवी, कुल मत- 838
क्षेत्र संख्या-6
जमाल हैदर (विजेता), कुल मत- 970
(उपविजेता)-रोखसाना खातुन, कुल मत- 677
क्षेत्र संख्या-7
रिंकी कुमारी (विजेता), कुल मत- 1694
(उपविजेता)-गजाला परवीन, कुल मत- 1056
क्षेत्र संख्या-8
संजय कुमार (विजेता), कुल मत- 819
(उपविजेता)-अनिल माझी, कुल मत- 616
क्षेत्र संख्या-9
मालती देवी (विजेता), कुल मत- 1401
(उपविजेता)-उषा देवी, कुल मत- 486
क्षेत्र संख्या-10
शैलेश कुमार सिंह (विजेता), कुल मत- 692
(उपविजेता)-राजीव कुमार सिंह, कुल मत- 686
क्षेत्र संख्या-11
अमर पति देवी (विजेता), कुल मत- 1433
(उपविजेता)-मणिकांत कुमार चौरसिया, कुल मत- 715
क्षेत्र संख्या-12
गुड़िया देवी (विजेता), कुल मत- 2040
(उपविजेता)-गीता कुमारी, कुल मत- 1692
क्षेत्र संख्या-13
रूपा कुमारी (विजेता), कुल मत- 1610
(उपविजेता)-चिंता देवी, कुल मत- 1345
क्षेत्र संख्या-14
रामनाथ राय (विजेता), कुल मत- 1240
(उपविजेता)-मनोज कुमार, कुल मत- 545
क्षेत्र संख्या-15
शारदा देवी (विजेता), कुल मत- 1179
(उपविजेता)-देवंती देवी, कुल मत- 1078
नगरा प्रखण्ड के सरपंच का रिज्लट:-
- अफौर- मुकेश कुमार साह
- कादीपुर- तम्मना आलम
- खैरा- रंजू देवी
- तुजारपुर- भीष्म राय
- धुपनगर धोबवल- चंदन कुमार मांझी
- नगरा- कमदावती देवी
- तकिया- मो. नैमूला साद्दकी
- जगदीशपुर- बलिराम प्रसाद
- डुमरी- शीला देवी
- कोरेयां- सीमा कुमारी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा