पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत के गोला रोड स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम की शुरूआत विधिवत पूजा अर्चना से शुरू हो गयी। आचार्य ने यजमान प्रेमचंद और धर्म पत्नी काती देवी के हाथों विधिवत मंत्रोचार से राम नाम संक्रीतन की शुरुआत कराई।इस अखंड अष्टयाम सह संकीर्तन का आयोजन क्षेत्र में अमन-चैन, ग्रहो की शांति, उन्नति एवं समृद्धि की उद्देश्य के साथ किया गया। विश्व कल्याण के लिए आयोजित अष्टयाम को लेकर गोला रोड के व्यवसायियों में काफी उत्साह है। मौके पर संजय सिंह, विश्राम सिंह, कंचन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मोतीलाल साह, विवेश कुशवाहा व रामजी सिंह थे।वही अखंड अष्टयाम संकीर्तन मंडली के द्वारा प्रस्तुत हरे रामा हरे कृष्णा की मधुर धुन से इलाके का पूरा माहौल भक्तिरस में समाया हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा