राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच पद से सभी पुराने सरपंच हार गए और इस बार जनता ने नए सरपंच चुना। नगरा पंचायत से कमलावती देवी ने सेहरा खातुन को 249 वोट हरा कर जीत दर्ज की। धुपनगर धोबवल पंचायत से चंदन कुमार मांझी ने अरबिंद कुमार राम को 163 मतों हराया। डुमरी पंचायत से शीला देवी ने फिरदोस आफरीन को 715 भारी मतों से हराया। कादीपुर पंचायत से तमन्ना आलम ने निवर्तमान सरपंच जयप्रकाश मिश्र को 263 मतों से हराया। अफौर पंचायत से मुकेश कुमार साह ने साबित देवी को 86 मतों हराया। खैरा पंचायत से रंजू देवी ने सुमन देवी को 376 मतों हराया। कोरेया पंचायत सीमा कुमारी को उषा देवी को 205 मतों से हराया। तुजारपुर पंचायत से भीष्म राय ने नबी हुसैन को 227 मतों हराया। तकिया पंचायत से मो नैमुल्लाह सिद्दीकी ने अदालत राय को 728 मतों हराया। जगदीशपुर पंचायत से बलिराम प्रसाद ने निवर्तमान सरपंच अमरेंद्र कुमार चौबे को 688 मतों से हराया कर जीत कर सरपंच बने।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा