प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू में संचालित हो रहे स्नातकोत्तर परीक्षा का औचक निरीक्षण प्रभारी कुलपति डॉ ए आर शफी द्वारा शनिवार को किया गया। बताते चले कि पीजी 2018 एवं 2019 की परीक्षा एक ही साथ प्रारंभ हुई है।परीक्षा शांति पूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने हेतु जेपीयू के डीन साइंस प्रो उदय अरविंद,डीन मानविकी प्रो गजेन्द्र कुमार , सीसीडीसी प्रो हरिश्चन्द्र के साथ प्रभारी कुलपति प्रो शफी के साथ परीक्षा का निरीक्षण किए। वही कुलपति प्रोफेसर फारुक अली ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक होने में विश्वविद्यालय का सहयोग करें।केन्द्राधीक्षक डा शर्फराज अहमद ने बताया कि बहुत प्रयास यह रहा है कि एक बेंच पर एक ही परीक्षार्थी को बैठाया जाए। विदित हो कि शनिवार को कुल 440 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा