मृत्युंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल अदमापुर में असामाजिक तत्वों ने बीती रात शराब पीकर के उसकी बोतले स्कूल परिसर में फेंक दिया। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह में जब स्कूल के हेडमास्टर अमरनाथ चौधरी स्कूल में पहुंचे तो बोतलों को देखकर आवाक रह गए। उन्होंने गांव के ग्रामीणों को बुलाकर इस पर चर्चा की एवं असामाजिक तत्वों पर निगाहें रखने व पूर्णावर्ती न दोहराने की बाते कहीं। वही इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई को जरूर की जाएगी। बता दें कि अमनौर प्रखंड में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रही है। जनप्रतिनिधियों द्वारा धड़ल्ले से मतदाताओं को लुभाने और वोट पाने के लिए शराब बांटी जा रही है, परंतु पुलिस प्रशासन जान कर भी इन बातों से अनजान है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा