- सुधांशु रंजन व ई सच्चिदानंद राय पहुंच रहे नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के द्वार
राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना)। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सारण निकाय सीट को लेकर सारण में शुरू हो चुका है संग्राम। राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन एवं निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के बहाने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस चुनाव में कुल 5322 पंचायत प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 43 जिला परिषद के सदस्य, 318 मुखिया, 503 453 पंचायत समिति के सदस्य, 4504 वार्ड सदस्य हैं। पिछली बार यहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार ई सच्चिदानंद राय विजयी हुए थे। सच्चिदानंद राय का भाजपा से टिकट कंफर्म है। जबकि राजद के उम्मीदवार सुधांशु रंजन हर हाल में इस बार सच्चिदानंद राय के विजय रथ को रोकने के प्रयास में हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पसीना सुधांशु रंजन ही बहा रहे हैं। अब परिणाम आने के साथ पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित हो रहे हैं। शायद पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सीट के लिए वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया एवं जिला परिषद के सदस्य वोट करते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सीट के लिए पार्टी से ज्यादा मैनेजमेंट काम करता है। जिस प्रत्याशी का मैनेजमेंट जितना तगड़ा होता है। जीत उसे ही नसीब होती है। पिछली बार सच्चिदानंद राय का मैनेजमेंट भारी पड़ा। अब देखना है कि इस बार क्या होता है? क्योंकि सुधांशु रंजन की मेहनत रंग लाती है या मैनेजमेंट रंग लाता है?


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा